लखनऊ, सितम्बर 29 -- राजस्व निरीक्षकों का भी डैशबोर्ड होगा तैयार लखनऊ, विशेष संवाददाता राजस्व परिषद आम जनता को राहत देने के लिए लेखपालों के बाद अब राजस्व निरीक्षकों का भी डैशबोर्ड तैयार करा रहा है। राजस्व निरीक्षकों द्वारा इस पर काम शुरू किए जाने के बाद नागरिकों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र व अन्य राजस्व संबंधी कामों के लिए तहसीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। राजस्व निरीक्षकों का डैशबोर्ड शुरू होने बाद लेखपालों के स्तर से दी जाने वाली स्वीकृतियों को मंजूरी देने में समय नहीं लगेगा। राजस्व संबंधी कामों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए राजस्व निरीक्षकों को भी अगले माह तक डैशबोर्ड पर काम करने की सुविधा कराने की तैयारी की जा रही है। परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि यह सुविधा उपलब्ध होने के बाद राजस्व निरीक्षकों को भी फाइलों से मुक्ति ...