लखनऊ, जुलाई 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने राजस्व निरीक्षकों की सालों पुरानी मांग पूरी करते हुए उनका स्टेशनरी भत्ता 6 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। सचिव राजस्व राम केवल ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में कहा गया है कि राजस्व परिषद द्वारा 9 जनवरी 2025 को राजस्व निरीक्षकों को अनुमन्य स्टेशनरी भत्ता बढ़ाए जाने का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया था। इसके आधार पर राजस्व निरीक्षकों का भत्ता बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव और प्रदेश महामंत्री संजीव कुमार सिंह ने भत्ता बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार जताया है। संघ ने राजस्व परिषद और शासन के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...