विकासनगर, जून 3 -- खतौनियों में अंश निर्धारण का काम सौंपने और राजस्व निरीक्षकों का पूरा काम नियमित पुलिस को सौंपने के विरोध में पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, उपनिरीक्षक और राजस्व सेवक संघ ने दो दिवसीय कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। मंगलवार को संघ से जुड़े निरीक्षक, उपनिरीक्षकों ने कालसी तहसील में धरना देकर प्रदर्शन किया। कार्यबहिष्कार के कारण तीनों तहसीलों में लोगों के जाति, आय, मूल निवास प्रमाण नहीं बना पाए। साथ ही भूमि से संबंधित कार्य भी नहीं हो पाए। आज भी निरीक्षक और उपनिरीक्षण कार्यबहिष्कार पर रहेंगे। राजस्व निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का कहना है कि सरकार ने उपनिरीक्षकों को खतौनियों में अंश निर्धारण का काम सौंप दिया है, जबकि यह काम पहले एसडीएम कोर्ट करता था। साथ ही एक आदेश जारी कर जाति और आय प्रमाण-पत्र का काम भी उन्हें सौंप दिया गया है। पहल...