बदायूं, नवम्बर 18 -- बदायूं। सीजेएम तौसीफ रजा ने फर्जी वसीयत कराने के एक मामले में राजस्व निरीक्षक व लेखपाल समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के इस आदेश की भनक लगने के बाद आरोपियों में हड़कंप मच गया है। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजाहिदपुर निवासी रमेश पाल ने सीजेएम कोर्ट में एक वाद दायर किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि कि वह तीन भाई थे, जिनमें बलवीर सिंह की मौत 24 फरवरी 2024 को हो गई। रामवीर सिंह व वह खुद जीवित हैं। भाई बलवीर सिंह की शादी नहीं हुई थी। गांव के ही रामप्रसाद की पत्नी वेलावती उर्फ बेतादेवी ने बलवीर की पत्नी बनकर फर्जी वारिसान बनवा लिया। आरोप है कि हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने सांठगांठ कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर यह फर्जीवाड़ा किया है। उसने इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्...