गंगापार, अगस्त 2 -- एक सप्ताह पूर्व हंडिया थाना क्षेत्र के घराघनपुर गांव में पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर एक अराजकतत्वों द्वारा हमला कर दिया था। मामले में लेखपाल की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुटी है। गनेशीपुर क्षेत्र के हल्का लेखपाल अनिल कुमार जायसवाल का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व घराघनपुर गांव में सीमा देवी के आवेदन पत्र पर अधिकारियों के आदेश से टीम के साथ जमीन की पैमाइश करने गया था। मौके पर पहुंचते ही गांव के निवासी रामसुख यादव, कप्तान यादव तथा राम सेवक यादव परिवार एवं परिवार के चार-पांच महिलाओं के साथ इकट्ठा होकर गाली गलौज करने लगे। जब मेरे द्वारा इसका विरोध किया गया तो सभी लोग हमलावर हो गए और आवेदन पत्र को छीनते हुए फाड़ दिए और मारने पीटने लगे।शोर मचाने पर अन्य साथियों ने बीच बचाव किया तब जाकर जान बची। उसके बाद उक्त आरो...