गंगापार, अप्रैल 13 -- शनिवार को तहसील कोरांव अंतर्गत रामपुर तुलापुर गांव में ग्राम समाज की भूमि पर बीते तीन वर्षों से अवैध कब्जा किए हुए लोगों को मौके पर कोरांव पुलिस के साथ पहुंची राजस्व टीम ने बेदखल कर दिया। ग्राम समाज की भूमि खाली होने पर ग्रामीणों में खुशी देखी गई। रामपुर तुलापुर गांव में लगभग 15 बिस्वा के करीब नवीन परती सरकारी भूमि है। उक्त भूखंड पर बीते तीन चार सालों से गांव के ही रहने वाले गुलाब शंकर पुत्र गया प्रसाद, छोटेलाल पुत्र प्रभुनाथ, भगवान दास पुत्र पन्नालाल, बंशीलाल पुत्र प्रभुनाथ, गायत्री प्रसाद पुत्र पन्नालाल, भगवती प्रसाद पुत्र पन्नालाल तथा अश्वनी प्रसाद पुत्र गया प्रसाद आदि लोगों ने मड़हा रखकर अवैध कब्जा कर रखा था। उक्त मामले को लेकर गांव के ही रहने वाले शेर बहादुर, इंदू तथा रोहित ने उपजिलाधिकारी के यहां गुहार लगाई थी। ...