मऊ, दिसम्बर 21 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर के आदेश पर रतनपुरा प्रखंड के बिलौझा ग्राम पंचायत स्थित खुरपा गांव में पीड़िता की शिकायत पर पहुंची छह सदस्यीय राजस्व टीम ने रविवार को सीमांकन करते हुए पत्थर गाड़ने की कार्रवाई की। प्रशासन की इस कार्रवाई से पीड़िता ने राहत की सांस लिया। वहीं टीम ने मौके पर पूर्ववर्ती स्थिति बहाल करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजकर कार्रवाई से अवगत कराया। बिलौझा ग्राम पंचायत स्थित खुरपा गांव निवासी सुनीता देवी ने विपक्षियों पर पत्थर उखाड़ने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और सदर एसडीएम के यहां शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदिका को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को आवश्यक निर्देश देते हुए तत्काल कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिया था। इस मामले में उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा गठित टीम ने मौ...