कुशीनगर, जुलाई 27 -- कुशीनगर। चौराखास थाना क्षेत्र के अमवा श्रीदूबे गांव में खलिहान व बंजर की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को राजस्व टीम ने जेसीबी लगाकर खाली कराया । इस दौरान विवाद की आशंका के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। अमवा श्रीदूबे गांव के सरकारी अभिलेखों में बंजर व खलिहान से दर्ज है, जिस पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया था। इसको लेकर एसडीएम कसया आशुतोष यादव के न्यायालय में वाद चल रहा था। इसपर कुछ समय पूर्व एसडीएम न्यायालय ने निस्तारित करके खलिहान व बंजर की जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए आदेश पारित किया था। इसी को लेकर कसया के नायब तहसीलदार संदीप कुमार के नेतृत्व में सात सदस्यीय राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच जमीन की पैमाईश करके सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। इस कार्रवाई ...