बदायूं, दिसम्बर 6 -- बिल्सी। तहसील प्रशासन ने सतेती गांव में कार्रवाई करते हुए करीब 24 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान कमला शर्मा ने सतेती पट्टी सुकाल में तालाब व नवीन परती की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। शिकायत पर प्रशासन ने नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव की अगुवाई में राजस्व निरीक्षक राजेश्वर पटेल, लेखपाल ममता यादव और बिल्सी थाना पुलिस की टीम गठित की। टीम ने मौके पर पहुंचकर सीमांकन कराया और कब्जा हटवाने की कार्रवाई शुरू की। तालाब व नवीन परती भूमि पर बने अवैध निर्माण एवं बाधाओं को हटवाकर पूरी जमीन को ट्रैक्टर से जुतवाया गया। एसडीएम ने बताया कि इस जमीन पर करीब 60 वर्षों से कुछ लोगों का कब्जा चला आ रहा था। पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तैयार की जा रही है और कब्जा ...