अंबेडकर नगर, सितम्बर 1 -- सैदापुर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के कटघर मूसा गांव में सोमवार को राजस्व टीम ने करीब एक वर्ष से विवादित चल रहे भूमि की पैमाइश कराकर दोनों पक्षों को कब्जा दिलाया। इस दौरान दोनों पक्षों ने पैमाइश पर अपनी सहमति जताई। प्रधान मोहम्मद आलम की शिकायत पर एसडीएम राहुल गुप्त ने राजस्व टीम गठित कर विवादित भूमि की पैमाइश का आदेश दिया था। नायब तहसीलदार हरिराम के नेतृत्व में राजस्व टीम ने पीडब्ल्यूडी की 45 फिट निर्धारित भूमि छोड़कर पट्टा धारक नईमुल्लाह एवं हामिद खान की 0.018 हेक्टर भूमि निकाल कर रुखसाना व संतोष कुमारी को 0.051 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा दिलाया। रकबा अनुसार कब्जा मिलने से सभी पक्ष पैमाइश से संतुष्ट रहे। पैमाइश के दौरान कानूनगो प्रमोद शुक्ल, लेखपाल जयकरण पाल, सुमित, मोहसिन रजा, उप निरीक्षक मोहम्मद शरीफ खान टीम में शामिल ...