सहारनपुर, जून 18 -- गंगोह। तहसील प्रशासन ने गांधी चौक स्थित वक्फ बोर्ड के सडक पर बने एक दुकाननुमा खोखें को मौके से हटवाकर जमीन का खाली करा दिया। उधर दुकान स्वामी ने वक्फ बोर्ड व प्रशासन पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दादा विगत 30 साल से भी ज्यादा से वक्फ के किरायेदार चले आ रहे है और हर महीने बाकायदा बिना नागाह किराया देते आ रहे है। वक्फ बोर्ड शाह नेकमर्द की नई कमेटी के प्रार्थनापत्र पर अतिक्रमण करके बनाई गई नौशाद राव की दुकान को तहसीलदार प्रियंक सिंह के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम, नगरपालिका व पुलिस टीम ने जबरन हटवा दिया। पहले तो दुकानदार ने विरोध किया और अपनी बात रखी। मगर बाद में चुपचाप अपना सामान उठाना शुरु कर दिया। इस बीच अन्य दुकानदारों में भी घबराहट बनी रही। हालांकि प्रशासन ने उन्हें अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। टीम में ...