रामपुर, अक्टूबर 4 -- थाना क्षेत्र के कोयली गांव स्थित प्राचीन मंदिर के महंत बाबू राम ने कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी से मंदिर व उसके पास ही स्थित खलिहान की जमीन से अवैध कब्जों को मुक्त कराये जाने की मांग की थी।शुक्रवार दोपहर बाद जिलाधिकारी के ओदश पर उपजिलाधिकारी सदर कुमार गौरव के नेतृत्व में राजस्व टीम पुलिस फोर्स के साथ कोयली गांव स्थित प्राचीन मंदिर परिसर में पहुंच गयी व राजस्व अभिलेखों में मंदिर के रूप में दर्ज जमीन व खलिहान की पैमाइश कर जमीन को चिन्हित कर अवैध अतिक्रमण को हटवा कर कब्जा मुक्त करवा दिया। इसके बाद टीम की मौजूदगी में ही मंदिर की जमीन में खंभे गड़वा दिये गए।थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि राजस्व टीम की मौजूदगी में मंदिर की जमीन की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त करा दिया गया है।राजस्व टीम में नायब तहसीलदार देवेश पांडे,कानूनगो अ...