अमरोहा, मार्च 8 -- हसनपुर। राजस्व विभाग व पुलिस टीम ने थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव चकफेरी में अवैध कब्जा हटाया। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने बताया कि गांव के अजयपाल पुत्र जयलाल ने शिकायत करते हुए कहा था कि राजस्व अभिलेखों में नवीन परती के नाम पर दर्ज भूमि पर पिता-पुत्र ने अवैध तरीके से झोपड़ी बनाकर अवैध कब्जा कर रखा है। लेखपाल ने धारा 67 की कार्रवाई भी की थी। जुर्माना एवं बेदखली के आदेश भी दिए गए थे। इसके बावजूद भी आरोपी कब्जा नहीं छोड़ रहे थे। लिहाजा शनिवार को टीम मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा हटवाया। किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। राजस्व निरीक्षक ओमकार सिंह ने बताया कि भूमि पर अनाधिकृत रूप से डाली गई झोपड़ी को हटा दिया गया है। इस दौरान लेखपाल दीपक चौधरी, जितेंद्रपाल, राजपाल, अमित तंवर, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...