बस्ती, मई 15 -- बस्ती। नगर पंचायत गनेशपुर के गढ़वल का माहौल उस समय फिर से गर्म हो गया, जब एसडीएम के नेतृत्व में भारी पुलिस बल धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाने पहुंचा। एसडीएम, सीओ, नायब तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल की टीम ने मौके पर जमीन की पैमाइश की। जमीन पर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण पाया गया। टीम ने अस्थायी अतिक्रमण को तत्काल हटा दिया, जबकि स्थायी अतिक्रमण को हटाने की विधिक प्रक्रिया शुरू की गई। कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल के सदस्य मौके पर ही धरना दे रहे थे, जिन्हें आश्वासन देकर हटाया गया। नगर पंचायत के गढ़वल में 45 च गाटा संख्या मिनजुमला नंबर है। 46 एअर के इस नंबर में काली मंदिर, कुछ आबादी और कुछ लोगों के नंबर हैं। 2022 में गांव में मंगेश शर्मा ने शिकायत किया कि काली मंदिर की जमीन पर गैर समुदाय के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया ...