बदायूं, जुलाई 23 -- बिल्सी। एसडीएम रिपुदमन सिंह के निर्देश पर राजस्व और ब्लाक की संयुक्त टीम ने पुसगंवा और बेहटाजबी गांव में करीब 800 मीटर लंबे चकमार्ग को मंगलवार को पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराया। जिससे कब्जाधारको में हड़कंप मच गया है। एसडीएम ने बताया कि पुसगंवा के ग्राम प्रधान समेत कई लोगों ने चकमार्ग पर कब्जा को लेकर शिकायत की थी। जिस पर टीम गठित कर मंगलवार को कब्जाधारक मदनलाल, ब्रजेश कुमार आदि से चकमार्ग को मुक्त कराया। वहीं क्षेत्र के गांव बेहटाजबी में देव सिंह ने एक शिकायती पत्र तहसील दिवस अधिकारियों को सौंपा था। जिसमें गांव के चकमार्ग पर कब्जा कर अपने खेत में मिला लिया था। राजस्व टीम ने चकमार्ग को चिह्नित कर खाली कर लिया। साथ ही कब्जाधारकों को भविष्य में दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी भी दी गई। इस अभियान में राजस्व निरीक्षक रवेंद्र सि...