प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के विजयीमऊ गांव में खलिहान की जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध रुप से कब्जा कर रखा था। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की। जांच के बाद तहसीलदार न्यायालय से कब्जा बेदखली का आदेश हुआ। उसी आदेश के अनुपालन में शनिवार देर शाम राजस्व निरीक्षक तीरथराज, हल्का लेखपाल राम शंकर यादव टीम के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और खलिहान की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाकर जमीन को खाली कराया। एसडीएम वाचस्पति सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम कब्जा बेदखली की कार्रवाई राजस्व टीम ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...