गंगापार, अगस्त 7 -- प्रधान लूतर काजी मोअज्जम की शिकायत पर राजस्व टीम पहुंच कब्रिस्तान की जमीन की नापजोख कर सीमांकन कर दिया। नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल की अगुवाई में पहुंची टीम लेखपालों की टीम ने पांच बीघा जमीन कब्रिस्तान की खोज निकाली। सीमांकन के बाद प्रधान ने इस जमीन के चारों ओर पत्थर गड़वा दिया। प्रधान ने कब्रिस्तान की जमीन का सीमांकन कराने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दे रखा था, एसडीएम मेजा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर टीम को लूतर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...