सुल्तानपुर, नवम्बर 24 -- दोस्तपुर, संवाददाता। विकास खंड दोस्तपुर के तेंदुआ महनिया गांव में शनिवार रात ग्रामीण के छप्पर में लगी आग से हुए नुकसान के बाद सोमवार को राजस्वकर्मी मौके पर पहुँचे और आग से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। बताया गया कि गांव निवासी रामदयाल मुसहर के छप्पर से बने मकान में शनिवार रात अचानक आग लग गई। जिसमें उनकी पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। घटना के समय रामदयाल अपने परिवार के साथ गाँव में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे। उसी दौरान अज्ञात कारणों से छप्पर में आग भड़क उठी और कुछ ही देर में अनाज, कपड़े, बर्तन सहित घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...