रामपुर, मई 1 -- नगर पालिका क्षेत्र और रामपुर मार्ग पर हो रहीं अवैध प्लाटिंग को नगर पालिका और राजस्व टीम द्वारा ध्वस्त कराया गया है। नगर पालिका क्षेत्र और रामपुर मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रहीं है। जिसमें एक जगह पर प्लाटिंग को नगर पालिका की टीम द्वारा ध्वस्त कराया गया है। जबकि दुसरीं जगह पर एसडीएम के निर्देश पर इसके अलावा ग्राम सेंटखेड़ा टांडा रामपुर मार्ग बिजलीघर से आगे अवैध प्लाटिंग की मिली सूचना पर राजस्व टीम द्वारा जेसीबी से ध्वस्त कराया गया है। इस दौरान नगर पालिका की टीम, राजस्व विभाग की टीम में नायब तहसीलदार अमित कुमार, राजस्व निरीक्षक श्रवण कुमार, लेखपाल, कुंदन सिंह, नवीन, इमरान, योगेश आदि मौजूद रहें। उपजिलाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि नगर, क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग किए जाने की सूचना मिलने पर राजस...