प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मेजा के चोरगना में नाली की पैमाइश को गई राजस्व टीम पर हमले के मामले में पुलिस की लापरवाही से नाराज जिलाधिकारी ने इंस्पेक्टर राजेश उपाध्याय के खिलाफ जांच का निर्देश दिया है। सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ की जनसुनवाई के दौरान जब राजस्व टीम ने बताया कि उनके साथ क्या सलूक किया गया तो डीएम ने इंस्पेक्टर से बात की। प्राथमिकी दर्ज कराने में घंटों समय लगाने के बाद अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई। यह सुनते ही डीएम नाराज हो गए, उन्होंने डीसीपी यमुनानगर व सीआरओ को जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही लापरवाही पर निलंबन की संस्तुति भी की है। रविवार को चोरगना गांव में नायाब तहसीलदार नंदलाल, अरविंद सिंह, राजस्व निरीक्षक प्रभात पांडेय, राम बहादुर, लेखपाल क...