प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 7 -- सदर तहसील के समाधान दिवस में घरों में बर्तन धुलकर गुजारा कर रही 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनकर डीएम शिव सहाय अवस्थी एक्शन मोड में हैं। बता दें कि बुजुर्ग महिला के बेटे ने मारपीट कर उसे दस साल से घर से बेदखल किया है। राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से उसे बुजुर्ग महिला को अभिलेखों में मृत बताकर पति के नाम की जमीन पर कब्जा किया गया था। डीएम के आदेश पर राजस्व टीम ने गांव पहुंचकर मामले की जांच के बाद पहले बुजुर्ग महिला का नाम जमीनों पर दर्ज कराया। सदर तहसील के पीरूपुर गांव की बुजुर्ग महिला कल्पा देवी के अनुसार उसके पति बुद्धिराम सिंह की मृत्यु लगभग 12 वर्ष पूर्व हो गई थी। बुद्धिराम सिंह के नाम ग्राम पीरूपुर में लगभग 24 बीघा भूमि थी। आरोप है कि तत्कालीन लेखपाल की ओर से पीड़िता के पुत्र अंबिका प्रसाद सिंह व क...