बिल्ल्होर, अगस्त 13 -- -राजस्व टीम ने पुलिस को मौके पर नही ले गई थी बिल्हौर,संवाददाता। अरौल के एक गांव में राजस्व टीम के सामने एक पक्ष ने दूसरे दलित पक्ष पर फावड़े से हमला कर दिया। और महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए। मौके पर अफरातफरी मच गई। राजस्व टीम को मौके से भागना पड़ा। बाद में पहुंची पुलिस ने हालात काबू में कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बिल्हौर भेजा। और दलित महिला की तहरीर पर दस आरोपितों के खिलाफ दलित उत्पीड़न आदि बीएनएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की है। अरौल के एक गांव में बुधवार दोपहर चकरोड की पैमाइश करने लेखपाल व कानूनगो गए थे। तभी गांव के दबंग रामआसरे, ललित कुमार, गुडडू, अमरसिंह, रूपेश, लालजीत, तारू, गोलू व महिलाएं आकर एक दलित परिवार के लोगों से विवाद करने लगीं। और फावड़े से हमला कर दबंगों ने दलित परिवार को जमीन पर...