आजमगढ़, मई 18 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गुमकोठी गांव में शनिवार की शाम एसडीएम संतरंजन ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा को खाली कराया। राजस्व टीम के साथ पहुंचे एसडीएम ने भूमि का सिमांकन करया, इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। खाली कराई गई भूमि पर पौधरोपण करा दिया। गुमकोठी ग्रामसभा के राजस्व ग्राम इमामगढ़ में गाटा संख्या 170 राजस्व अभिलेखों में उसर भूमि दर्ज है। यह भूमि माहुल-पवई मार्ग के किनारे है। गांव के ही माता प्रसाद पांडेय आदि ने उक्त भूमि के बगल में प्लाटिंग कर रहे। कुछ लोग उसर भमिू पर कब्जा कर रहे है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फूलपुर पहुंच कर जिलाधिकारी शिकायती पत्र दिया था। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन, क्षेत्र...