चंदौली, मई 31 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली पैमाइश, वरासत, अंश निर्धारण सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिए अब ग्रामीणों को तहसील और ब्लॉक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने गांव की समस्या, गांव में समाधान अभियान का शुभारंभ किया है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी राजस्व चौपाल का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ त्वरित निराकरण करेंगे। उपजिलाधिकारी विकास मित्तल और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में बनी राजस्व टीम ने बीते गुरुवार से राजस्व चौपाल का शुभारंभ किया। इस क्रम में तहसील क्षेत्र के दस राजस्व ग्रामों में राजस्व चौपाल का आयोजन किया। तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप गांव की समस्या का गांव में ही गुणवात्तपूर्ण...