हल्द्वानी, अगस्त 18 -- लालकुआं, संवाददाता। बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर वन अधिकार समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों का शिष्टमंडल देहरादून में वन एवं संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला। ग्रामीणों ने कहा कि बीते 14 माह से वन विभाग में लंबित पत्रावली को शीघ्र राजस्व विभाग को लौटाया जाए, ताकि अधिसूचना जारी हो सके। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा सत्र के बाद संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, बिंदुखत्ता वन अधिकार समिति के सचिव भुवन भट्ट, किरन डालाकोटी, कैप्टन प्रताप सिंह बिष्ट, भरत नेगी, श्याम सिंह रावत, बसंत पांडे, बलवंत बिष्ट, धन सिंह गड़िया और मोहनी मेहता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्...