बेगुसराय, जून 6 -- नावकोठी, निज संवाददाता। अंचल कर्मियों की बैठक सभागार में शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता सीओ सूरज कुमार ने की। उन्होंने अंचल द्वारा संचालित सभी योजनाओं की राजस्व ग्राम वाइज समीक्षा की। कम उपलब्धि वाले राजस्व कर्मचारी को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि डा भीम राव अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत अंचल क्षेत्र के 80 भूमिहीन महादलित परिवारों को वासगीत पर्चा उपलब्ध कराया गया है। बेघर एवं निसहाय जरूरतमंद का सर्वेक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर वासगीत पर्चा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। रैयतों की जमा बंदी में छेड़छाड़ रोकने हेतु 80℅आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया गया है। शेष 20℅आधार सीडिंग हेतु राजस्व ग्राम में शिविर का आयोजन कर पूर्ण करने का निर्देश दिया। खारिज दाखिल, परिवर्तन सहित अन्य कार्यों को ...