मैनपुरी, जुलाई 29 -- लेखपाल कानूनगो की बैठक में एसडीएम ने तहसील के राजस्व ग्रामों में सीमा चिह्नों को जल्द से जल्द लगवाए जाने के निर्देश दिए। तहसील सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम संध्या शर्मा ने कहा कि तहसील परिसर में राजस्व ग्रामों के अलग-अलग चिन्हों को तहसील परिसर से उठवाकर निर्धारित स्थानों पर स्थापित करवा दें। एसडीएम ने जनता दर्शन, आईजीआरएस, अधिकारियों को दी जाने वाली समस्याओं को समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। तहसीलदार गौरव कुमार ने कहा कि फौती दर्ज नहीं किए जाने की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। लेखपाल अपने क्षेत्रों में फौती दर्ज कर विरासत भू-अभिलेखों में दर्ज करा दें। उन्होंने कानूनगो से कहा कि मेढ़बंदी रिपोर्ट के काम में देरी नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...