काशीपुर, सितम्बर 10 -- जसपुर। राजपुर के पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता फखरूद्दीन मलिक ने सीएम को ग्राम विक्रमपुर की भू-राजस्व खतौनी को ऑनलाइन कराने को ज्ञापन सौंपा। सीएम ने जल्द ही खतौनी को ऑनलाइन कराने का भरोसा दिलाया है। मंगलवार को काशीपुर आए सीएम पुष्कर सिंह धामी से जिलाध्यक्ष मनोज पाल के माध्यम से फखरूददीन मलिक ने सीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि भू राजस्व खतौनी ऑनलाइन न होने से उन्हें विरासतन, एवं दाखिल खारिज कराने में दिक्कत आ रही है। इसके चलते ग्रामीण परेशान है। यहां मो. रफी,नौशाद, मुन्ना, रईसुददीन, लईक, शकील अहमद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...