अल्मोड़ा, फरवरी 14 -- चौखुटिया। पुलिस का जगह-जगह जागरूकता अभियान जारी है। इसके तहत चौखुटिया एसओ सतीश चंद्र कापड़ी ने नेतृत्व में पुलिस ने राजस्व गांव के राइंका कलरों में जागरूकता चौपाल लगाकर शपथ दिलाई। स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के पालन करवाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही नशा नहीं करने और नशे का सामान बेचने वालों की शिकायत पुलिस से करने की अपील की गई। इस दौरान हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...