गिरडीह, जुलाई 24 -- खोरीमहुआ। अनुमंडल कार्यालय, खोरीमहुआ स्थित सभाकक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ की अध्यक्षता में अनुमंडल क्षेत्र में राजस्व प्रशासन की वर्तमान स्थिति की समग्र समीक्षा एवं उसमें सुधार को लेकर अनुमंडल अंतर्गत पांचों अंचलों गावां, तिसरी, देवरी, धनवार एवं जमुआ के अंचल अधिकारियों सहित संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अनुमंडल क्षेत्र में राजस्व प्रशासन की वर्तमान स्थिति की समग्र समीक्षा की गई तथा उसमें सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में ऑनलाइन म्यूटेशन, सीमांकन, भू-सर्वेक्षण, वंशावली सत्यापन, अवैध अतिक्रमण तथा भूमि विवादों के त्वरित निष्पादन जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आम जनता को राजस्व सेवाए...