पीलीभीत, जून 9 -- तहसील सदर से प्रभावित होने वाली देवहा नदी के तटवर्ती गांव मथुडांडी में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ चौपाल आयोजित की गई। डीएम ने उपस्थित ग्रामीणों से गत वर्ष में बाढ़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार से वार्ता की। एडीएम (विरा)/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा ऋतु पुनिया द्वारा ग्राम वासियों से बाढ़ के पूर्व/दौरान एवं पश्चात अपनी जाने वाली सावधानियां व बाढ़ के संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्गत निर्देशन को विस्तार से समझाया। डीएम ने उपस्थित ग्राम वासियों से विभिन्न शासकीय योजना के क्रियावयन के संबंध में जानकारी की। चौपाल में अविवादित विरासत के दो बताए गए प्रकरणों को तत्काल विरासत दर्ज करने के निर्देश देते हुए नायब तहसीलदार के नेतृत्व में ग्राम में राजस्व कैंप आयोजित ...