औरंगाबाद, मई 15 -- राजस्व से जुड़े लंबित मामलों को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री बैठक में नाराज हुए और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। यह बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई। बैठक में दाखिल-खारिज, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा फेज-2, सीएम डैशबोर्ड, ई-मापी, परिमार्जन प्लस, भू-लगान, अतिक्रमण और अंबेडकर समग्र सेवा समाधान योजना के तहत बंदोबस्ती पर्चा वितरण की गहन समीक्षा की गई। डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को जमाबंदी के आधार सीडिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया। दाखिल-खारिज 75 दिन से अधिक के 174 लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अंचल अधिकारियों को फटकार लगाई गई। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित मामलों के निष्पादन का आदेश दिया। सबसे अधिक 145 लंबित मामले औरंगाबाद सदर अंचल में पाए गए, जबकि हसपुरा अंचल में कोई लंबित माम...