भभुआ, जनवरी 30 -- चैनपुर, भभुआ, चांद अंचल के राजस्व कर्मचारियों संग की बैठक डीएम ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं भू-मापी की समीक्षा की (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने गुरुवार को भभुआ, चैनपुर, चांद के राजस्व कर्मचारियों की बैठक की। उन्होंने हल्कावार दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं भू-मापी की समीक्षा की एवं लंबित मामलों के यथाशीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिया। डीएम ने राजस्व संबंधी अभिलेखों को दुरुस्त करने एवं आधार सीडिंग करने, अभियान बसेरा को धरातल पर शत-प्रतिशत उतारने, परिमार्जन एवं दाखिल- खारिज के मामलों से संबंधित मामलों की प्रगति की जानकारी ली। जानकार सूत्र ने बताया कि इस मामले में चैनपुर सबसे आगे रहा। यहां परिमार्जन व दाखिल-खारिज के मामले बिल्कुल शून्य थे। जबकि अन्य अंचलों में 98% कार्य पूरे कर लिए गए थे।...