बगहा, दिसम्बर 31 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। सुबे में जिले के बैरिया अंचल का रैंकिंग गिरने, राजस्व कार्यों में शिथिलता बरतने व एसटी-एससी आयोग के सचिव के यहां से प्राप्त परिवाद का जांच प्रतिवेदन नहीं देने के मामले में बैरिया सीओ मुकेश कुमार कार्रवाई के जद में आ गए हैं। सदर (बेतिया अनुमंडल) डीसीएलआर शिवम गुप्ता ने सीओ के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी तरनजोत सिंह को प्रतिवेदन भेजा है। डीएम तरनजोत सिंह को भेजे गए प्रतिवेदन में डीसीएलआर ने बताया है कि बैरिया सीओ के द्वारा जनप्रतिनिधियों द्वारा समर्पित शिकायत पत्र के संबंध में तथ्यपरक प्रतिवेदन नहीं समर्पित किया जाता है। जिससे बैरिया अंचल का राजस्व संबंधी कार्य की प्रगति प्रभावित हुई है। माह नवंबर 2025 में राज्य स्तरीय अंचल का रैंकिंग 484 होने के कारण जिला का रैंकिंग प्रभावित हु...