गिरडीह, जून 17 -- गिरिडीह। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने संबंधित विभागों को वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके पूर्व उन्होंने राजस्व संग्रहण की प्रगति की समीक्षा की। सरकार द्वारा निर्धारित वार्षिक राजस्व के लक्ष्य की पूर्ति समयबद्ध और समन्वित रूप से करने का टास्क दिया। उन्होंने आंतरिक संसाधनों के माध्यम से सरकार को प्राप्त होनेवाले राजस्व की विस्तृत जानकारी ली और विभागवार राजस्व वसूली की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करते हुए संग्रहण कार्य में तीव्रता लानी होगी। विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए ठोस कार्य योजना बनाएं और नियमित अ...