रुद्रपुर, मई 27 -- सितारगंज। उत्तराखंड लेखपाल संघ के आह्वान पर मंगलवार से राजस्व निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार किया। सितारगंज तहसील व नानकमत्ता उप तहसील में राजस्व निरीक्षक व उप निरीक्षकों के कार्य बहिष्कार से प्रमाण पत्रों, दाखिल खारिज प्रपत्रों में रिपोर्ट लगने का काम बंद रहा। मंगलवार को ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों पर रिपोर्ट नहीं लगायी। प्रदेश संगठन मंत्री अनंत शर्मा ने कहा कि खतौनी में अंश निर्धारण का कार्य कराने के लिए संसाधन नहीं है। जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश हैं। अनंत शर्मा ने कहा कि कई जटिल खतौनियां हैं। जिनके स्वामी बाहर रहते हैं। ऐसे में खातेदार को स्वयं खतौनी लेकर आने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए। तहसील परिसर में आयोजित धरने में तहसील अध्यक्ष अमरजीत कौर, अजय शर्मा, ममता ज्याला, राजीव दुबे,...