पटना, अप्रैल 29 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अनुशासनिक प्राधिकार ने खगड़िया सदर के अंचलाधिकारी (सीओ) ब्रजेश कुमार पाटिल को निलंबित कर दिया है। सीओ पर काम में लापरवाही बरतने एवं राजस्व प्रशासन का कार्य नहीं संभालने का आरोप है। इन पर विभागीय कार्यवाही के लिए अलग से पत्र जारी होगा। यह कार्रवाई खगड़िया के डीएम की रिपोर्ट पर की गई है। विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है। विभागीय पत्र के अनुसार सीओ के खिलाफ बिहार भूमि दाखिल-खारिज अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने, विभागीय निर्देश के बावजूद सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि विहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने के लिए अभियान बसेरा-2 के तहत सर्वेक्षित परिवारों को बंदोबस्ती प्रमाण-पत्र वितरण कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप है। साथ ही ऑनलाइन जमाबंदी में मोबाइल नंब...