श्रावस्ती, सितम्बर 10 -- श्रावस्ती,संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने माह-अगस्त 2025 की सीएम डैशबोर्ड की नवीनतम रैंकिंग जारी की है। जिसमें राजस्व कार्यों की रैंकिंग में जनपद को प्रदेश में द्वितीय स्थान मिला है। वहीं विकास एवं राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंकिंग में टॉप-05 में जगह बनाते हुए चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाए जाने के लिए सभी विभागों के कार्यों की जमीनी स्तर पर दैनिक रूप से समीक्षा की जा रही है। जिसमें श्रावस्ती को माह अगस्त 2025 की समीक्षा में राजस्व कार्यो में द्वितीय स्थान मिला है। वहीं विकास कार्यों में चौथा स्थान मिला है। उन्होंने बताया कि सीएम डैशबोर्ड पर कुल 49 विभागों के 108 कार्यक्रमों की ...