बांका, मई 27 -- बांका, एक संवाददाता। राजस्व विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी की गई ताज़ा रैंकिंग में बांका जिला ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व, सशक्त प्रशासनिक प्रणाली और निरंतर अनुश्रवण का परिणाम है। बांका जिला पिछले तीन वर्षों से लगातार राजस्व के क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, जो अपने-आप में एक मिसाल है। यह रैंकिंग भूमि सुधार, म्यूटेशन, परिमार्जन, दाखिल-खारिज, न्यायालयीन मामलों के निष्पादन, वसूली, अतिक्रमण हटाने एवं डिजिटल रेकॉर्ड प्रबंधन जैसे विविध पहलुओं पर आधारित होती है, जिनमें बांका जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिला पदाधिकारी द्वारा न केवल राजस्व कर्मियों की नियमित समीक्षा बैठकें की जाती हैं, बल्कि प्रत्येक अंचल एवं ...