गया, मई 30 -- बिहार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा अप्रैल माह के लिए जारी अंचल कार्यालयों की रैंकिंग में गया जी जिले का डुमरिया अंचल पूरे राज्य में सातवें स्थान पर रहा है। यह अंचल 534 में से सातवें क्रमांक पर स्थान पाया है। दूसरी ओर जिले के ही बोधगया और बथानी अंचल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बोधगया अंचल को राज्य के सबसे फिसड्डी 10 अंचलों में दूसरा स्थान मिला है, जो कि 526वें स्थान पर रहा। इसी तरह बथानी अंचल को आठवां फिसड्डी स्थान मिला है, जो 532वें स्थान पर रहा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य भर के अंचलों की मासिक रैंकिंग विभिन्न 9 प्रकार के राजस्व कार्यों के निष्पादन के आधार पर करता है। इसमें परिमार्जन प्लस, दाखिल-खारिज, आधार सीडिंग, एलपीसी निर्गमन, भू-मानचित्र अद्यतन, ऑनलाइन सेवाओं का समय पर निष्पादन, राजस्व वसूली, शिकायत निव...