पटना, मई 31 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व कार्यों के निष्पादन के मामले में जिलों की रैंकिंग जारी की है। अप्रैल की रैंकिंग के अनुसार बांका ने शेखपुरा को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। शेखपुरा इस महीने दूसरे स्थान पर चला गया है। पूर्वी चंपारण ने लंबी छलांग लगाई है और पिछले माह के 22वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। जहानाबाद तीसरे से चौथे स्थान पर चला गया है। बक्सर चौथे से पांचवें स्थान पर आ गया है। वहीं अरवल सातवें से छठे तो औरंगाबाद 13वें से सातवीं रैंक लाने में सफल रहा। कैमूर छठे से आठवें, बेगूसराय 15वें से नौवें और सीवान 14 से 10वें स्थान पर आ पहुंचा है। नालंदा 10वें से 11वें, मुजफ्फरपुर आठवें से 12वें, भोजपुर 11वें से 13वें, वैशाली 30वें से 14वें, मधुबनी 18वें से 15वें, सुपौल पांचवें से 16वें तो सीतामढ़ी 17वें स्थान पर ...