पटना, जून 29 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व संबंधित कार्यों के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी की है। मई की रैंकिंग में बांका पहले और शेखपुरा दूसरे स्थान पर बरकरार है। औरंगाबाद सातवें से इस माह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। तीसरे स्थान पर रहा पूर्वी चंपारण इस माह आठवें स्थान पर चला गया है। विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार बक्सर पांचवें से चौथे स्थान पर तो जहानाबाद चौथे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। सीवान छलांग लगाकर दसवें से छठे स्थान पर आ गया है। अरवल छठे से सातवें तो कैमूर आठवें से नौवें स्थान पर आ गया है। समस्तीपुर ने इस माह लंबी छलांग लगाई है और 21वें से 10वें स्थान पर स्थान बनाने में सफल रहा है। जिलों की रैंकिंग दाखिल-खारिज का पर्यवेक्षण, परिमार्जन प्लस का पर्यवेक्षण, ⁠अभियान बसेरा 2, ⁠आधार सीडिंग की स्थिति,...