पटना, मई 25 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) कार्यालयों की रैंकिंग जारी की है। आम लोगों का कामकाज निबटारा करने के आधार पर अप्रैल में पूर्वी चंपारण का चकिया पहले स्थान पर आ गया है। पिछले महीने यह 15वें पायदान पर था। शेखपुरा दूसरे स्थान पर है। अंतिम पायदान पर नवगछिया है। विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य के सभी 101 डीसीएलआर कार्यालयों की समीक्षा कर उनकी अप्रैल माह की रैंकिंग जारी की गई है। इसके तहत बांका का डीसीएलआर कार्यालय तीसरे से चौथे तो सुपौल का निर्मली छठे से पांचवें नंबर पर आ गया है। सीतामढ़ी का बेलसंड डीसीएलआर कार्यालय 25वें से छठे, नालंदा का हिलसा डीसीएलआर कार्यालय 18वें से सातवें तो बेगूसराय का मंझौल डीसीएलआर कार्यालय पांचवें से आठवें, पटना का पालीगंज दो स्थान खिसककर सातवें से ...