रायबरेली, जून 1 -- परशदेपुर,संवाददाता। सलोन तहसील में आयोजित समाधान दिवस में किए गए शिकायती पत्र की जांच करने पहुंचे राजस्व कर्मी ने आपा खो दिया और पीड़ित महिला को ही जमकर धमकाने लगे। राजस्व कर्मी के द्वारा महिला को धमकाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान लेने के बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दिए है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान समाचार पत्र नहीं करता है। परशदेपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के काजी का पुरवा गांव के रहने वाले मो. रसीद और मो. समीप के बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा है। बीती 24 मई को आयोजित समाधान दिवस में इस मामले की शिकायत एक महिला के द्वारा की गई थी। शिकायती पत्र की जांच और उक्त विवादित भूमि की पैमाइश करने के लिए राजस्व कर्मी पहुंचे। तहसील से पहुंची राजस्व टीम के सामने ...