हाथरस, जुलाई 27 -- हसायन।विकासखंड क्षेत्र के गांव कमसारा के जलाशय तालाब से भिंतर के रास्ते होते हुए पटना पक्षी बिहार के लिए जा रहे नाला की साफ सफाई का कार्य नही होने के कारण कानऊ के ग्रामीण काश्तकारों की पांच सौ बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई।धान की फसल के खेत कृषि भूखंड परिसर में नाले का पानी ओवर फ्लो होने के बाद शनिवार को भी भरा हुआ ज्यों का त्यों दिखाई दिया।ग्रामीण काश्तकार किसानों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को राजस्व विभाग के कर्मचारियो हल्का लेखपाल के द्वारा मौके पर गांव कानऊ पहुंचकर मुआयना कर जलभराव होने से नष्ट हुई धान की फसल की वीडियो व छायाचित्र फोटोग्राफी की।गांव कानऊ के काश्तकार जितेन्द्र कुमार,सतेन्द्र कुमार,राजेश कुमार,डोरीलाल ग्राम पंचायत सदस्य,उत्तम कुमार,कमल सिंह,पूर्व अनुदेशक,तिलक सिंह,भंवरपाल सिंह ने बताया कि कमसारा के जल...