अल्मोड़ा, मार्च 18 -- डसीली गांव में राजस्व की भूमि पर रोक के बाद भी अवैध निर्माण कर लिंटर डालने के मामले में नया मोड़ आया है। अब आरोपी पक्ष ने सीएम पोर्टल में शिकायत दर्ज कराते हुए राजस्व कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में पुलिस शिकायतकर्ता पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर चुकी है। शिकायतकर्ता भवान सिंह का कहना है कि गोलू भण्डारी मंदिर के पास बीते 30 साल से उनका होटल संचालित है। इसके दस्तावेज उनके पास उपलब्ध हैं। उसी होटल की छत पर वह निर्माण कार्य कर रहे हैं, लेकिन राजस्व विभाग इसे अवैध बता रहा है। आरोप लगाया कि तीन मार्च की जांच में राजस्व विभाग ने भूमि की नापजोख की थी। निर्माण की अनुमति देते हुए उनसे रुपये की डिमांड की गई। असमर्थता जताने पर कर्मियों ने 50 हजार रुपये नहीं देने पर काम रुकवाने की धमकी दी और नौ मार्च को काम रुकवा दिया। का...