बस्ती, नवम्बर 9 -- बस्ती, निज संवाददाता। खम्हारिया गंगाराम गांव में एक व्यक्ति के खेत की पैमाइश कर गड़े पत्थरनसब को कुछ मनबढों ने उखाड़कर फेंक दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों पर केस दर्ज किया है। हर्रैया थानाक्षेत्र खम्हारिया गंगाराम गांव निवासी तिलकराम ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि हर्रैया उपजिलाधिकारी न्यायालय में धारा 116 वाद दायर किया था। जिसका 20 जुलाई 2020 को पत्थर नसब के आदेश पारित किया गया है। जिसपर राजस्व टीम ने पुलिस बल साथ आठ अप्रैल 2025 को खेत का पत्थर नसब किया था। विपक्षी अमेरिका प्रसाद, जगदीश प्रसाद, राजकुमार और रामनाथ ने खेत का पत्थर उखाड़कर फेंक दिया। इस संबंध में हर्रैया कोतवाल तहसीलदार सिंह ने बताया कि आरोपियों पर केस पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...