पटना, सितम्बर 13 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 3303 पदों के सृजन को मंजूरी मिल गई है। राज्य कैबिनेट से हुए निर्णय के बाद विभाग की ओर से इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की ओर से जारी अधिसूचना के बाद विभाग में 3303 राजस्व कर्मियों के बहाली का भी रास्ता साफ हो गया है। इन अतिरिक्त पदों के सृजन पर सरकार को 131 करोड़ 74 लाख 21 हजार 368 रुपए का सालाना बोझ बढ़ेगा। विभाग ने इसके पहले 2010 में 4418 पदों का अतिरिक्त सृजन किया था। तब विभाग में राजस्व कर्मचारी के 8472 हो गए थे। लेकिन बड़े हलकों (पंचायतों) में जमाबंदी की संख्या अधिक होने से राजस्व कर्मियों को काम करने में कठिनाई हो रही है। इसके अलावा नगर निकायों में भी जमाबंदी संबंधी कार्यों का निष्पादन हो रहे हैं। इसे देखते हुए ही विभाग ने 3303 पदों का ...