छपरा, दिसम्बर 7 -- गलत कार्यों में शामिल राजस्व कर्मी कार्रवाई की रडार पर राजस्वकर्मियों के ठिकाने पर जल्द होगी छापेमारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी समाहर्ता को दिया निर्देश सीओ का डोंगल-लैपटॉप दलालों द्वारा उपयोग किए जाने की शंका न्यूमेरिक 20 अंचल हैं सारण में छपरा, नगर प्रतिनिधि। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हल्का-राजस्व कर्मचारियों के ठिकाने पर एक सप्ताह के अंदर छापेमारी कराएं। इसको लेकर सचिव ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है।पत्र में कहा गया है कि अंचल कार्यालयों व हल्का कार्यालयों के राजस्व संबंधी कार्यों में निजी व्यक्तियों (दलालों) के हस्तक्षेप पर रोक लगाई जाय। यदि निरीक्षण या औचक निरीक्षण के क्रम में किसी सीओ, राजस्व अधिकारी और राजस्व कर्मचारी द्वारा पत्रांकित निदेशों का उल्लंघन किये ज...