छपरा, मई 29 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। राजस्व कर्मियों की हड़ताल से जिले के सभी अंचलों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। विभिन्न मांगों के समर्थन में राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। मुख्य रूप से किसानों की जमीन से संबंधित काम प्रभावित होने के साथ ही एलपीसी, इडब्ल्यूएस, आरटीपीएस काउंटर से संबंधित कामकाज भी प्रभावित होने लगे हैं। हर दिन अंचल कार्यालय पर जरूरतमंदों की भीड़ जुट रही है व अंचल अधिकारी से अपनी व्यथा सुना रहे हैं। पढ़ाई करने व विभिन्न बहालियों के फॉर्म भरने वाले छात्र छात्राओं को सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है। समय पर आय, आवासीय आदि प्रमाण पत्र नहीं बन पाने से इनका काम नहीं हो पा रहा है। वहीं परिमार्जन, दाखिल खारिज, एलपीसी बनवाने और जमीन से जुड़ी काम कराने वाले किसानों को भी परेशान होना पड़ रहा ह...